हल्द्वानी- भाजयुमो नेता समेत कई लोगों पर मुकदमा,तोड़फोड़ और आगजनी का है मामला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के छड़ायल गैस गोदाम रोड पर स्थित मॉड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के घर में तोड़फोड़ और वाहनों को फूंकने के मामले में पुलिस ने भाजयुमो के प्रदेश नेता समेत 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

नूर मोहम्मद की पत्नी ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता के नेतृत्व में 100-200 लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर इकट्ठा हुई। इस दौरान धार्मिक पाठ का आयोजन किया गया, जिसके बाद उनके घर में तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ की विधायक को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

रेहाना ने बताया कि 26 सितंबर को उनके पति नूर मोहम्मद अपनी दुकान पर काम करने वाली महिला के घर किसी काम से गए थे। वहां रहने वालों ने इस पर आपत्ति जताई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसके बाद लोगों को हनुमान चालीसा गायन के लिए उनके घर के सामने एकत्र होने का आह्वान किया।

27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच,भीड़ ने नूर मोहम्मद के घर और दुकान के बाहर इकट्ठा होकर उनकी दुकान का ताला तोड़ दिया। भीड़ ने अंदर जाकर शीशे के दरवाजे को तोड़कर तोड़फोड़ की और घर के अंदर रखी तीन बाइकों में आग लगा दी। आगजनी का प्रयास भी किया गया, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः अतिक्रमण हटाओ अभियान से मचा हड़कंप, वीडियो में देखें कार्रवाई

रेहाना ने बताया कि इन लोगों ने धार्मिक नारे लगाते हुए उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। भय के कारण वह अपने बच्चों के साथ घर नहीं जा पा रही हैं और यहां-वहां पनाह लिए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना आवेदन की तिथि बढ़़ी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर विपिन पांडे, गिरीश पांडे और 200 अज्ञात पुरुष व महिलाओं पर आगजनी, तोड़फोड़ और बलवा की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali