सख्ती ….
अल्मोड़ा के सोमेश्वर में दो मकान मालिकों पर गिरी गाज
फड़, खोखे और ठेली वालों का पुलिस ने सत्यापन भी किया
अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अल्मोड़ा में पुलिस ने हर खोखा वालों और किरायेदारों का सत्यापन किया। सोमेश्वर में किरायेदारों को बगैर सत्यापन किराए पर घर देने के लिए दो मकान मालिकों पर ₹15000 का चालान किया गया है।
चेकिंग अभियान
अल्मोड़ा में इन दिनों एसएसपी के निर्देश पर सघन चेकिंग, अभियान चलाकर किरायेदार, घरेलू नौकर, बाहरी व्यक्ति, फड़-फेरी लगाने वालों और मजदूरों के शत-प्रतिशन सत्यापन किए जा रहे हैं। सीओ अल्मोड़ा विमल कुमार ने 19 अक्टूबर बुसघनधवार को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के साथ मिलकर वृहद सत्यापन अभियान चलाया।
बाहरी लोगों का भौतिक सत्यापन भी किया
अभियान के दौरान 2 मकान मालिकों ने अपने मकान में बिना पुलिस सत्यापन कराये किरायेदार रखे थे, जिसमें मकान मालिको के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत एक का 5000 रुपये का नकद चालान व एक मकान मालिक का 10,000 का कोर्ट का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त फड़-फेरी, रेड़ी / ठेली लगाने वाले व मजदूरों का भौतिक सत्यापन किया गया। थाना क्षेत्रान्तर्गत जनता को किरायेदार, घरेलू नौकर आदि का सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया। साथ ही अपील की गयी कि बिना पुलिस सत्यापन कराये किरायेदार न रखे, किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन अवश्य करा ले अन्यथा चालानी कार्यवाही की जायेगी।