उत्तराखंड में मौसम का बदल रहा मिजाज, बारिश-बर्फबारी देगी राहत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जो ठंड को कुछ हद तक कम कर सकती है। 

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि पर्वतीय इलाकों में दो दिन बाद मौसम में बदलाव आ सकता है, जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट ने उपनल कर्मियों के हित में लिया ये फैसला

मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज और कल प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, बुधवार को मैदानी जिलों देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के साथ नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों में ढिलाई नहीं चलेगी: जिलाधिकारी रयाल का अफसरों को अल्टीमेटम

इसके अलावा, 16 से 19 जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 3400 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। सूखी ठंड का सबसे अधिक असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है।

Ad_RCHMCT