चौखुटिया-दुग्ध उत्पादकों को किया पुरस्कृत,दी जानकारी।।

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिय (गणेश जोशी)-जय भूमिया बाबा स्वयत्त सहकारिता व पशुपालन विभाग के सहयोग से दुग्ध व डेरी से जुड़े एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के बीस प्रगतिशील दुग्ध उत्पादकों को आत्मा योजना के माध्यम से 20 लीटर वाले टब चारा नाद वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गड्ढे में पड़ा मिला लापता टैम्पो चालक का शव, हत्या की आशंका

सहकारिता भवन भगोती मैं हुए कार्यक्रम के तहत दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन के तौर पर टप वितरित किए गए इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी आरएन मौर्या ने पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों व उनके निराकरण की जानकारी दुग्ध उत्पादकों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

कार्यक्रम का संचालन परियोजना के दीपक शर्मा ने किया इस मौके पर पुष्पा देवी, तुलसी देवी ,कुंवर सिंह, मोहनी देवी, गिरीश बवाडी, विमला देवी, शांति देवी, कमला देवी ,चंदन सिंह, चंद्रशेखर, दीपा देवी ,हेमा देवी, शांति देवी, उमा देवी ,तारा मनराल, कौशल्या देवी, देवकी देवी, रेनू मासीवाल, खुशाल सिंह रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali