‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में मुख्यमंत्री ने किया मेधावियों को सम्मानित 

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार के रानीपुर स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूल में स्मार्ट क्लास से युक्त नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया और छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्हें विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज 31 दिसंबर, इन जिलों में घना कोहरा छाए रहने व शीत दिवस का येलो अलर्ट, यहाँ स्कूलों मे छुट्टी

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के साथ-साथ ‘भारत भ्रमण योजना’ जैसी पहलें इसी दिशा में किए गए ठोस प्रयास हैं।

श्री धामी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि छात्र सिर्फ पढ़ाई में नहीं, बल्कि तकनीक, नवाचार और संस्कारों के साथ पूर्ण रूप से सक्षम बनें। हमें अपने युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है, ताकि वे न केवल अपने परिवार बल्कि राज्य और देश का भी नाम रोशन कर सकें।”

यह भी पढ़ें 👉  प्रमोशन के बाद नए पद और जिम्मेदारियां—उत्तराखंड शासन में हो सकता बड़ा बदलाव

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे खेल को केवल मनोरंजन का साधन न समझें, बल्कि इसे एक संभावित करियर विकल्प के रूप में अपनाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भागीदारी भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट पुलिस के लिए नया कदमः 215 उपनिरीक्षक उत्तराखंड पुलिस में शामिल, सीएम ने जताया विश्वास

इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT