Corbetthalchal ramnagar
समग्र शिक्षा अभियान के तहत यहां बी आर सी रामनगर में आयोजित सपनों की उड़ान प्रतियोगिता के अंतर्गत विकासखंड के संकुल स्तरों से चयनित विभिन्न बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया।
सपनों की दौड़ प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय यशवंत नगर के पुलकित में प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय लखनपुर के ईशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर आलिया के नैतिक तीसरे स्थान पर रहे।
लोक नृत्य में संकुल चिल्कीया प्रथम, संकुल सावले द्वितीय जबकि संकुल छोई तीसरा स्थान प्राप्त किया।
महिला प्रेरक सॉन्ग महिला प्रेरक समूह के अंतर्गत राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पापड़ी की ईशा देवी प्रथम जबकि हाई स्कूल शिवपुरी बेलजुड़ी की श्रीमती नीमा देवी दूसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के दौरान लगाए गए स्टॉल मैं हाई स्कूल शिवपुरी बैलजड़ी का दबदबा रहा। स्वच्छता की थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक में संकुल छोई का दबदबा रहा जबकि संकुल चिलकिया दूसरे नंबर पर रहा। लोग गायन प्रतियोगिता में संकुल जोगीपुरा प्रथम छोई द्वितीय जबकि संकुल संबंधी तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के निर्णायकों में श्रीमती भारती लखचौरा, कुमारी सारिका चौहान, वीरेंद्र सिंह पटवाल, कुमारी राखी धनगर, हरीश कुमार एवं श्रीमती रश्मि जोशी अपने मुख्य भूमिका निभाई।
विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल मनोज तिवारी, प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज हरेंद्र कुमार, बंता सिंह, हरीश चंद, रमा सैनी, गौरव जोशी, महेंद्र सिंह सैनी,शिव ओम अग्रवाल, मदन कुमार,कमलकांत पांडे, घनश्याम पांडे,मधु रावत, चेतना जोशी, भूमित्र, कल्पना , चित्र जोशी आदि उपस्थित रहे।




