राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर सोमवार को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाथान में राष्ट्रीय गंगा स्वच्छ मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे देहरादून के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे और अर्थ गंगा के अंतगर्त महाविद्यालय नमामि गंगे ग्रुप बी.एड.के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रोफेसर एमसी पांडे प्राचार्य के दिशा निर्देश पर महाविद्यालय बी.एड. विभाग के आस – पास स्वच्छ्ता एवं कूड़ा निस्तारण कार्यक्रम, तथा नदी की निर्मलता एवं स्वछता के लिए शपथ ली गई I
कार्यक्रम में स्वछता और पर्यावरण की महत्ता विषय पर विचार रखे गए । तथा पौधा रोपण किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा चेन बनाकर परिसर में पड़ी ईट पत्थरों को चेन बनाकर परिसर में एकत्र किया गया जो एक संदेश के रूप था कि कड़ी से कड़ी जोड़ी जाए तो विजय निश्चित है ।डॉ भावना पंत नोडल अधिकारी नमामि गंगे द्वारा छात्रों को स्वच्छ के महत्व और अवशिष्ट कूड़ा करकट से खाद बनाकर पेड़ पौधों में उपयोग किए जाने पर विचार विमर्श किया गया संबंधित विषय पर जानकारी दी गई।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी .पांडे द्वारा सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे और अर्थ गंगा को सफल बनाने हेतु सभी भविष्य के प्राध्यापको से सहयोग कर धरातल स्तर पर अहम भूमिका निभाने पर जोर दिया गया। प्रोफेसर गिरीश पंत कुलानुशासक द्वारा छात्र- छात्राओं को उनके कर्तव्यों एवं जानकारी से समाज को संदेश देने में अहम भूमिका पर विचार रखे गए।
विभाग प्रभारी डॉक्टर संगीता सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को आस- पास की सफाई और पौलिथीन का प्रयोग ना करने लिए सहयोग की बात कही I कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी नमामि गंगे, डॉ0 भावना पंत द्वारा नमामि गंगे द्वारा संचालित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उसके महत्व को समझने एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सभी अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद दिया।
जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग डॉ डी.एन. जोशी , डॉक्टर भूपेश चंद्र पंत, विनीता विश्वकर्मा, अजय सिंह, डॉक्टर अजय सिंह, हेमा पंत ,पूजा कार्की ,मुरली कापड़ी तथा अध्यापक कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।