भ्रमण पर निकले सीएम ने सुनी समस्याएं, समाधान के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को भारी बारिश के बीच खटीमा में सैर पर निकले। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं पर अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी जिलों के दौरे पर जाते हैं तो माॅर्निंग वॉक पर निकल कर ग्राउंड लेवल पर गुड गवर्नेंस का रियलिटी चेक जरूर करते हैं। अभी गैरसैंण भराड़ीसैण में विधानसभा सत्र के दौरान भी मुख्यमंत्री ग्राउंड जीरो पर निकले और दीवालीखाल में स्थानीय लोगों की समस्याओं से न केवल रूबरू हुए बल्कि लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

इधर मुख्यमंत्री धामी सोमवार को खटीमा भ्रमण के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले। सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद सीएम ने तय किया कि वह वॉक पर जाएंगे और आमजन की समस्याओं से वाकिफ होंगे। खटीमा में वॉक के दौरान उन्होंने तमाम लोगों से भेंट की और छाते के नीचे खड़े होकर ही उन्होंने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि व्यस्ततम दिनचर्या के बीच सुबह का समय ही ऐसा होता ह,ै जब वहे तसल्ली से आमजन के बीच रहकर उनकी बातों को सुन सकते हैं। इसीलिए हमेशा कोशिश रहती है कि जिला भ्रमण के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकलकर लोगों को सुना जाए और उनकी समस्याओं पर एक्शन लिया जाए।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali