Corbetthalchal ramnagar-एम0 पी0 हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर (नैनीताल) की तीन बालिकाओं का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत 69 वें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु हुआ है।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे ने जानकारी दी, कि इन बालिकाओं ने राज्यस्तर पर हल्द्वानी में प्रतिभाग किया था। चयनित बालिकाओं में से कविता बिष्ट का चयन U -14 बालिका वर्षिता बिष्ट और मीनाक्षी चौहान का चयन U -17 बालिका वर्ग में हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता 18 से 22 दिसंबर 2025 रांची (झारखंड) में आयोजित होगी ।
बालिकाओं की इस उपलब्धि पर खेल अध्यापक प्रकाश रावत, प्रबंधक विनय जिन्दल, प्रधानाचार्य संजीव शर्मा एवं शिक्षक साथियों मेवालाल, चेतन स्वरूप, प्रभाकर पाण्डे,चंद्रशेखर मिश्रा, गौरव शर्मा, चारु तिवारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं राष्ट्रीय स्तर के लिए शुभकामनाएं दी।




