दीजिए बधाई-रामनगर के हर्ष पांडे ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा पास कर बढ़ाया नगर का मान

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar : नगर के लखनपुर शांतिकुंज, गली नंबर 3 निवासी हर्ष पांडे ने प्रतिष्ठित यूपीएससी सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नगर एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हर्ष ने ऑल इंडिया स्तर पर 339वीं रैंक प्राप्त की है।


हर्ष पांडे की प्रारंभिक शिक्षा भरतपुरी स्थित सनराइज स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2018-19 में लिटिल स्कॉलर्स स्कूल, प्रतापपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा 94.6% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। उच्च शिक्षा के लिए वे पंतनगर विश्वविद्यालय गए, जहाँ उन्होंने एग्रीकल्चर विषय में बीटेक की डिग्री प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया फेम के लिए अवैध असलहों का खौफनाक खेल, युवक गिरफ्तार


अब उन्होंने यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की असिस्टेंट कमांडेंट (DSP रैंक) परीक्षा उत्तीर्ण कर एक नई उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे कोसी नदी का सहारा लेकर तस्कर फरार, आबकारी टीम ने भारी मात्रा मे कच्ची शराब पकड़ी, video


हर्ष के पिता गिरीश पांडे, एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जबकि माता प्रेमा पांडे एक कुशल गृहिणी हैं। उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मांस प्रकरण में बड़ा ट्विस्ट: फरार BJP नेता ने किया आत्मसमर्पण, ऐसे दिया चकमा!


हर्ष की सफलता ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

Ad_RCHMCT