रामनगर के उत्कर्ष तिवारी बने असिस्टेंट कमांडेंट, पहले ही प्रयास में पाई सफलता, किया नाम रोशन

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर-क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण! स्थानीय निवासी मनोज तिवारी के बड़े पुत्र उत्कर्ष तिवारी का चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सीएपीएफ (CAPF) परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ है। उत्कर्ष ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जनरल कैटेगरी में देशभर में 207वीं रैंक हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः  इस गांव में आग की भयावह लपटें, संपत्ति का भारी नुकसान


उत्कर्ष ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा काशीपुर से प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उल्लेखनीय बात यह है कि उत्कर्ष ने यह उपलब्धि अपने पहले ही प्रयास में प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड, आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी


उनके पिता मनोज तिवारी एक सम्मानित शिक्षक हैं और शिक्षक संगठन से भी जुड़े हुए हैं। उत्कर्ष की इस बड़ी सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है, और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार की मौत मामले में नया मोड़, पुलिस हर पहलू की कर रही जांच

Ad_RCHMCT