उत्तराखंड में कांग्रेस ने आपदा के चलते स्थगित की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुक्रवार को स्थगित कर ‌दी गई है। यह निर्णय आपदा को देखते हुए लिया गया है। हालांकि अभी स्थिति सामान्य होने तक यात्रा स्थगित करने की बात कही गई है।

शुक्रवार को राहुल गांधी के दिशा निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा ने  यात्रा स्थगित करने का एलान किया है। यात्रा सीतापुर तक पहुंच गई थी और शुक्रवार को सीतापुर से आगे रवाना होनी थी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इसकी पुष्टि की है। सामान्य स्थिति होने के बाद कांग्रेस फिर से सीतापुर से आगे की यात्रा शुरू करेगी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोनप्रयाग में आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए यात्रा में आगे जाने का कार्यक्रम पहले ही स्थगित कर दिया। कहा, केदारनाथ क्षेत्र में भयंकर आपदा आई है। बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं। उनका बचाव कार्य चल रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि राज्य की संपूर्ण शक्ति लगाकर बचाव कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali