ब्रेकिंग-पीपीपी मोड मे चल रहे अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक करने को लेकर गरजे कांग्रेसियों ने दिया धरना और किया प्रदर्शन।।

ख़बर शेयर करें -

अव्यवस्थाओं

ब्रेकिंग-पीपीपी मोड से अस्पताल को हटाए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना प्रदर्शन।।

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर पीपीपी मोड पर चल रहे अस्पताल मे अव्यवस्थाओं को लेकर आज कांग्रेसियों ने अस्पताल के बाहर दिया धरना प्रदर्शन ।अस्पताल में अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही पीपीपी मोड से अस्पताल को हटाने की सरकार से की मांग।

आपको बता दें कि 18 माह पूर्व डबल इंजन की सरकार द्वारा रामनगर के सरकारी अस्पताल रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय को पीपीपी मोड पर दे दिया गया था। आमजन को यह भरोसा था कि अब अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं पीपीपी मोड पर संचालित करने वाले अस्पताल संचालक द्वारा सही कर दी जाएंगी। अस्पताल में सभी बीमारियों के इलाज के साथ ही सभी सुविधाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-अब उधमसिंहनगर जिले मे भी होली के अवकाश को लेकर जारी हुआ ये आदेश, पढ़े

लेकिन पीपीपी मोड पर जाने के बाद भी रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के हालात और बद से बदतर होते चले गए, अस्पताल पहले की तरह ही रेफर सेंटर साबित हुआ, कभी अस्पताल प्रशासन दबंगई के लिए जाना गया तो कभी लापरवाही के मामले लगातार सामने आते रहे प्रसव के मामले में भी अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस रिक्त पदों हेतु परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषित, पढ़े

वही बीते दिनों हमारे द्वारा भी लापरवाही का मामला उठाया गया था। बता दें कि आज पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने अस्पताल के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि अस्पताल में ना ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है, ना ही सिटी स्किन की व्यवस्था है, यहां तक की दवाएं भी बाहर से लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह अस्पताल तुरंत पीपी मोड से हटाया नहीं गया तो कांग्रेसी इसका पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।