नारेबाजी कर पांच गुना रॉयल्टी का ठेकेदारों ने किया विरोध

ख़बर शेयर करें -


चौखुटिया (गणेश जोशी)गेवाड निर्माणाचार्य संघ से जुड़े विभिन्न विभागों से संबंधित ठेकेदारों ने लोक निर्माण विभाग डाकबंगले में एकत्रित होकर शासन द्वारा रायल्टी के संबंध में जारी नए आदेशों का विरोध करते हुए बैठक के साथ प्रर्दशन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।


बैठक में राजकीय निर्माणाचार्यो ने कहा कि शासन ने रायल्टी के संबंध में नया आदेश जारी कर ठेकेदारों से रायल्टी की वसूली मैं अनुबंध से 5 गुना अधिक रायल्टी की वसूली की जानी है कहा यह निर्णय तानाशाह पूर्ण है जिससे छोटे व मझोले ठेकेदारों पर बेरोजगारी की तलवार लटक जाएगी कहा सरकार ठेकेदारों को बेरोजगार बनाने में तुली है ठेकेदारों ने कहा कि उनके द्वारा भरे जा रहे विभिन्न टैक्सों से सरकार की आमदनी होती है लेकिन अब रॉयल्टी को 5 गुना करने से ठेकेदारों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। ठेकेदारों का कहना है कि अग्रिम आदेश तक सभी भुगतानों पर रोक लगाने से ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है, कहा पर्वतीय क्षेत्र में बाहर से निर्माण सामग्री लाने पर ट्रांसपोर्ट का खर्चा अधिक लगता है जबकि सरकारी दरें काफी कम है मांग कर कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ठेकेदारों को लोकल से कच्चा माल उठाने की अनुमति पूर्व की भांति दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष


लोक निर्माण विभाग डाक बंगले में एकत्रित होकर ठेकेदारों ने शासन के इस फरमान की आलोचना कर शीघ्र वापस लेने की मांग कर गुस्से का इजहार किया, बैठक के बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की गई। बैठक, प्रर्दशन नारेबाजी में मुख्य रूप से गेवाड निर्माणाचार्य समिति के अध्यक्ष हीरा विठ,सचिव नंदन सिंह बिष्ट ,गणेश अटवाल ,महेश लाल वर्मा, कृष्णा राठौर, अमर सिंह बिष्ट, दुर्गा सिंह रावत ,कैलाश कांडपाल, राकेश कठायत, हर सिंह बिष्ट आदि रहे।