महंत यति नरसिंहानंद का विवादित बयान, ‌माहौल तनावपूर्ण, पुलिस ने हिरासत में लिए

ख़बर शेयर करें -

पैंगंबर मोहम्मद साहब पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र के अमरावती में हिंसा भड़क गई। यहां भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया और एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए जमकर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को विवादित बयान के बाद गाजियाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि गाजियाबाद के हिंदी भवन में 29 सितंबर को दिए गए उनके बयान से एक विशेष धर्म की भावनाएं आहत हुईं। उनके खिलाफ यूपी समेत देश के कई राज्यों में FIR दर्ज करवाई गई थी। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात मंदिर को भी घेर लिया था, और आज कैला भट्टा क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए हैं, हालांकि हालात अभी नियंत्रण में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

पीटीआई द्वारा जारी वीडियो में दिखाया गया है कि नागपुरी गेट थाना परिसर में सैकड़ों पत्थर फेंके गए। भीड़ नारेबाजी करते हुए थाने तक पहुंची और उनकी मांग थी कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। अचानक भीड़ उग्र हो गई और थाने पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

पुलिस ने बताया कि अमरावती शहर के नागपुरी गेट पुलिस थाने के बाहर हुई पथराव की घटना में कम से कम 10 पुलिस वैन क्षतिग्रस्त हो गईं। इस सिलसिले में 1,200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस ने 26 लोगों की पहचान भी कर ली है। पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर नागपुरी गेट क्षेत्र में पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- समाप्ति की ओर पंचायतों का कार्यकाल, परिसीमन में देरी से चुनाव पर संकट

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आरोप लगाया है कि डासना मंदिर के महंत ने समाज को बांटने और नफरत फैलाने की संगठित कोशिश की है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह उनके खिलाफ देशभर में FIR दर्ज करवाएंगे और राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाएंगे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali