रामनगर-शिवम रावत के धुंआधार शतक से कॉर्बेट टाइगर्स ने जीता मैच।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-शिवम रावत के धुंआधार शतक से कॉर्बेट टाइगर्स ने जीता मैच

रामनगर-कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित सांवल्दे स्थित क्रिकेट ग्राउंड में जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट ” समर कप ” में पहला मैच कॉर्बेट टस्कर्स व कॉर्बेट टाइगर्स के मध्य खेला गया।

जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट टाइगर्स ने निर्धारित 25 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर बनाया जिसमें शिवम रावत ने शानदार बैटिंग करते हुए 70 गेंदों पर 6 छक्कों ओर 7 चौके की मदद से शतक लगाया व पारस अधिकारी ने 22 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के राजभवन का बदल गया नाम

कॉर्बेट टस्कर्स की ओर गौरव गोस्वामी ने 3 व शुब्हान , पारस , दीपू ओर अंशुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया, लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्बेट टस्कर्स की टीम मात्र 97 रनों पर ऑल आउट हो गई।

जिसमें अरमान मंसूरी सर्वाधिक 24 व नैतिक रावत ने 15 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट टाइगर्स की ओर से पारस अधिकारी ने 2 व रोहित मेहता, गौरव सत्यवली, निशांत रावत ,प्रिया ने 1-1 विकेट प्राप्त किए , इस मैच को कॉर्बेट टाइगर्स ने 83 रनों से जीता।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शानदार शतक लगाने वाले शिवम रावत रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

दूसरा मैच कॉर्बेट राइडर्स व कॉर्बेट थंडर्स के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट राइडर्स की टीम ने 132 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें विशाल चंद्रा ने सर्वाधिक शानदार बैटिंग करते हुए 59 रन व अर्जुन कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया।

कॉर्बेट थंडर्स टीम की ओर से मयंक जोशी ने 4 तथा दिपांशु ने 2 विकेट प्राप्त किये । 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्बेट थंडर्स की टीम म 17 वे ओवर में ही मात्र90 रनों पर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिसंबर में सूखा मौसम, मौसम विभाग ने बताया—बर्फबारी के लिए अभी धैर्य रखें

कप्तान प्रियांशु आर्या ने सर्वाधिक 21, मयंक जोशी 18 व अदनान रज़ा ने 15 रन का योगदान दिया, कॉर्बेट राइडर्स की ओर से युवराज भट्ट ने 3 व तौकीर ओर अमन पाठक ने 2-2 विकेट प्राप्त किए, इस प्रकार 42 रनों से कॉर्बेट राइडर्स ने इस मैच को जीता ।

विशाल चन्द्रा को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित साही व तरुण बिष्ट अंपायर रहे व गौरव सत्यवली स्कोरर रहे । इस दौरान मो०इसरार अंसारी,नदीम अख्तर,मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT