पार्षद पति ने खेला खेल- बेच डाली सरकारी जमीन, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नगर निगम की भूमि का सौदा करने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले पार्षद पति के विरुद्ध थाना रायपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुणाल वालिया पुत्र प्रदीप वालिया निवासी 48 बी रेसकोर्स देहरादून के द्वारा थाना रायपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया कि आमवाला तरला की पार्षद के पति राकेश तिनका पुत्र बीरबल निवासी ऋषि नगर सहस्त्रधारा रोड रायपुर द्वारा उनसे सहस्त्रधारा रोड स्थित एक भूखण्ड को अपना बताकर उनसे उक्त भूखण्ड का सौदा किया तथा इसके एवज में उनसे 94 लाख रुपये प्राप्त किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इन अधिकारियों को होली का तोहफा, मिली पदोन्नति

 उक्त भूखण्ड के सम्बंध में जानकारी करने पर कुणाल वालिया को ज्ञात हुआ कि उक्त भूमि नगर निगम की है, जिस पर राकेश तिनका से सम्पर्क करने पर उसके द्वारा धनराशि वापस करने की बात कहते हुए उन्हें 14 लाख रूपये वापस किये गये तथा शेष 80 लाख रूपये के गलत चैक उन्हें दिये गये, जिसके सम्बंध में उससे बात करने पर वह पैसे देने में आना-कानी करते हुए तरह-तरह के बहाने बनाने लगा। कुणाल वालिया द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में अंतर्गत धारा 420 भारतीय दंड संहिता में अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः 3500 रूपये रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार अभियोग में नामजद अभियुक्त राकेश तिनका एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में पूर्व में भी धोखाधडी व अन्य अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त को पूर्व में गुंडा अधिनियम में भी जिला बदर किया जा चुका है।