उत्तराखंड में मौसम, भारी बारिश का अलर्ट, आने वाले दिन होंगे बेहद चुनौतीपूर्ण

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस दौरान भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और तेज बहाव जैसी आपदाओं की संभावना बनी हुई है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक केस: जांच रिपोर्ट सौंपते ही सरकार की सक्रियता बढ़ी, परीक्षा रद्द

शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी स्कूल इस आदेश की अवहेलना नहीं करे। यदि ऐसा पाया गया तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित करना अनिवार्य होगा।

प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए हैं ताकि आपदा प्रतिक्रिया का समय कम किया जा सके। इसके साथ ही नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष टीमों को तैनात कर सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी–काठगोदाम एवं रामनगर में शहरी नदी प्रबंधन योजना (URMP) हेतु स्थलीय निरीक्षण सम्पन्न

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने, खाद्यान्न और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम, की पूजा- अर्चना

प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे मौसम विभाग की अपडेट्स पर नजर रखें और आवश्यक सतर्कता बरतें। संभावित आपदाओं से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग भी पूरी तरह से सक्रिय और तैयार रहेंगे।

Ad_RCHMCT