Corbetthalchal रामनगर-उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित द्विवर्षीय डी.एल.एड. प्रशिक्षण सत्र 2025 की प्रवेश परीक्षा आज प्रदेश के 29 शहरों में 151 परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह शांतिपूर्ण, नकल-विहीन और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली इस परीक्षा में कुल 40,751 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 34,217 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 6,534 अनुपस्थित रहे। औसत उपस्थिति 84.34 प्रतिशत रही।
जनपदवार उपस्थिति में चमोली (86.2%), रुद्रप्रयाग (86.22%), बागेश्वर (85.93%), पौड़ी गढ़वाल (85.56%), हरिद्वार (85.55%) अल्मोड़ा (85.59%), चंपावत (84.64), देहरादून (82.87), टिहरी गढ़वाल (84.26), पिथौरागढ़ (84.66), उत्तरकाशी (84.55),सबसे कम उपस्थिति उधमसिंह नगर (83.02%) और नैनीताल (83.38%) में दर्ज की गई।
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारी को मुख्य नियंत्रक नियुक्त किया गया था। हर परीक्षा शहर में एक-एक विभागीय नोडल अधिकारी तैनात रहे। जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों को सेक्टरों में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए। प्रत्येक केंद्र पर पूर्णकालिक पर्यवेक्षक मौजूद रहे। पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग रहा, कहीं से कोई अनहोनी या नकल की सूचना नहीं मिली।




