रामनगर: कोसी बैराज नदी में डूबा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद यहाँ मिला शव

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-क्षेत्र से दुखद खबर आ रही है जहाँ दर्दनाक हादसे मे युवक की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को थाना हाजा पर डायल 112 के माध्यम से कॉलर आशीष ने सूचना दी कि कोसी बैराज रामनगर मे एक व्यक्ति डूब रहा है। सूचना पर थाना हाजा से चीता कर्म0गणो को मौके पर भेजा गया परन्तु उक्त व्यक्ति का कही पता नही चला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्कूलों में बड़ा बदलाव! 16 जर्जर भवन अब बनेंगे आधुनिक शिक्षा केंद्र

जिस कारण फायर स्टेशन से सम्पर्क कर फायर कर्मियो को मौके पर भेजा गया तथा एस डी आर एफ को सूचना से अवगत कराया कुछ समय बाद मौके पर एस0डी0आऱ0एफ0 कर्म0गणो मौके पर पहुँचे तथा उक्त व्यक्ति के शव बैनियर रिट्रीट रिसोर्ट के नीचे कोसी नदी से बरामद किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- गांव में दहशत का जंगल! खेत में किसान पर टूटा गुलदार का कहर

उक्त शव की शिनाख्त मदन पुत्र भगवान दास 25 वर्ष नि0 बम्बाघेर रामनगर नैनी0 के रूप मे की गई । शव को पंचायतनामे हेतु उचित माध्यम से सी0एच0सी0 रामनगर भेजा जाएगा ।

Ad_RCHMCT