हल्द्वानी में नहर से अधेड़ का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां अधेड़ का शव नहर में पड़ा मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नहर में एक अधेड़ का शव मिला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय प्रेम शंकर के रूप में हुई है, जो पीलीकोठी क्षेत्र में किराए पर रहते थे और पेशे से पेंटर थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप, कई जिलों में कोहरे और भीषण शीत दिवस का आरेंज, येलो अलर्ट

परिजनों के अनुसार, प्रेम शंकर गुरुवार शाम काम से घर नहीं लौटे थे। रात में एक दोस्त ने फोन कर बताया कि प्रेम शंकर का शराब के नशे में झगड़ा हुआ था और उन्हें ऑटो से घर भेज दिया गया है, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। शुक्रवार सुबह उनका शव नहर में मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ मे पंखुड़ियाॅ महोत्सव मे उत्कृष्ठ कार्यो हेतू डाॅ. जफर सैफी सम्मानित

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र हर्ष सागर ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों के साथ उनके पिता काम पर गए थे, उन्हीं के साथ विवाद हुआ था और उन्हें हत्या की आशंका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT