संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बैंक मैनेजर का मिला शव, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। पांच दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बैंक कर्मी का शव गुरूवार की प्रातः आसफनगर झाल से बरामद हुआ है। इससे पुलिस में जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ऐम्स ऋषिकेश भेज दिया है।

उक्त मामला कोतवाली गंगनहर अन्तर्गत मौहल्ला सुनेहरा का है। गौरतलब है कि बैंक कर्मी विक्रम सैनी पांच दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी, लेकिन सुराग नहीं लगा। इस पर पुलिस ने बुधवार को अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

इधर गुरूवार की प्रातः लापता बैंक कर्मी का शव आसफनगर झाल में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ऐम्स ऋषिकेश भेज दिया है। जहां 3 चिकित्सकों का पैनल उसका पोस्टमार्टम करेगा। शव बरामद होने के बाद कांग्रेस के झबरेड़ा विधायक विरेन्द्र जाति गुरूवार को कोतवाली पहुंचे और पुलिस से निष्पक्ष कार्यवाही करने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

शव मिलने के बाद पुलिस हिरासत में रिटाॅयर्ड बैंक अधिकारी विरेन्द्र गुप्ता की हालत बिगड़ गयी। इसके बाद विरेन्द्र गुप्ता को पुलिस ने उपचार हेतु दून अस्पताल देहरादून के लिये भेज दिया है। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस संदिग्धों अशोक व पप्पू से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali