कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर हुआ जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ।यहां के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक संजीव आर्य पर एक व्यक्ति द्वारा पत्थर तोड़ने वाली धारदार छेनी से हमला किए जाने की घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पूर्व विधायक संजीव बेतालघाट के जावा गांव में स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति पर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सिंचाई विभाग की जमीन से हटाया अवैध कब्जा

यहां अचानक एक स्थानीय युवक ने पत्थर तोड़ने वाली छेनी से संजीव के पेट में प्रहार करने की कोशिश की।


अचानक हुई इस घटना से हर कोई सकते में आ गया। उपस्थित लोगों ने तत्काल ही युवक के वार से संजीव को बचा लिया। इस कोशिश में संजीव के हाथ में हल्का सा कट लग गया। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि पूर्व विधायक संजीव आर्या पर हमला करने वाला प्रेम प्रकाश है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी समिति में बड़ा घोटाला, नैनीताल डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज

जिसके चलते पूर्व विधायक संजीव आर्या ने कोई भी कानूनी कार्यवाही करने को लेकर पुलिस थानाध्यक्ष बेतालघाट को मना कर दिया, फिलहाल संजीव आर्या हल्द्वानी अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं।

Ad_RCHMCT