दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना के साथ मनाएंगे विजयदशमी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चीन सीमा पर मौजूद अग्रिम चौकी पर सेना में आईटीबीपी के जवानों के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विजयदशमी को मनाएंगे और इस मौके पर वह सेना के शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे एवं उनका बद्रीनाथ दर्शन करने का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) उद्यान मंत्री गणेश जोशी से मिलकर फल पट्टी एक्ट में बदलाव और 143 खोलने की मांग उठाई

पार्टी से जुड़े सूत्रों ने राजनाथ सिंह के दौरे की पुष्टि की है। अपने दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ मंगलवार को जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। यहां से रक्षा मंत्री देहरादून में सेना से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कार्यकाल समाप्त होने से पहले जिला पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा

वह गढ़ी कैंट स्थित सेना के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को वह सुबह बदरीधाम पहुंचेंगे। यहां बदरीनाथ धाम में दर्शन करेंगे। उनका चमोली जिले के माणा से चीन सीमा पर सेना की रताकोण पोस्ट पर सैनिकों के साथ विजयदशमी पर्व मनाने का कार्यक्रम है । वहां से लौटकर वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali