देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य से आज की बड़ी खबर 50 IAS(आईएएस) और PCS(पीसीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण, पढ़िये लिस्ट।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य से आज की बड़ी खबर 50 IAS(आईएएस) और PCS(पीसीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण, पढ़िये लिस्ट।।

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 50 अधिकारियों के स्थानांतरण हो गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का तगड़ी कार्यवाही: 99 अराजकतत्वों की धरपकड़

भारतीय प्रशासनिक सेवा / राज्य सिविल सेवा ( कार्यकारी शाखा ) तथा सचिवालय सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ – 3 में अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ -4 में उल्लिखित पदभार में तैनात करते हुए, स्तम्भ – 5 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर
Ad_RCHMCT