देहरादून-(बड़ी खबर) हर घर झंडा अभियान के तहत लगाय गये झण्डों को लेकर उत्तराखंड पुलिस की अपील,जानिये कैसे क्या करना है झंडे का।।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा हर घर झण्डा अभियान के तहत लगे झण्डों को Dispose किये जाने हेतु तैयार की गयी विशेष कार्ययोजना

आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर झंडा अभियान के तहत लगाय गये झण्डों का 15 अगस्त के बाद इसका क्या और कैसे किया जाये ?

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) सीएम धामी सोमवार को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम

पर अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा झण्डों को Dispose किये जाने हेतु एक विशेष कार्ययोजना के तहत Flag Collection Center तैयार किये गये हैं

जिसमें आमजन से अपील की गयी है कि Flag Code of India के अनुसार फटे हुए अथवा धूमिल राष्ट्रीय ध्वज को Dispose करनें में यदि वे असमर्थ हैं

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े विस्तार से

तो वे ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के 76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाईंट, 36 ट्रैफिक बूथ ,20 ट्रैफिक अम्ब्रेला तथा पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय पर यातायात पुलिस कर्मी को सुपुर्द कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी ने इन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला

जिसके पश्चात यातायात पुलिस द्वारा सभी राष्ट्रीय ध्वज को Collect कर नियमानुसार Dispose किया जायेगा ।

Ad_RCHMCT