रिश्वत लेते देहरादून कैंट बोर्ड के ओएस और लिपिक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

सीबीआई का शिकंजा..….
नक्शा पास करने के एवज में ले रहे थे 25 हजार रूपये
कई घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
भ्रष्टाचार के मामले में देहरादून कैंट बोर्ड के ओएस (कार्यालय अधीक्षक) सहित दो कर्मचारियों को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारियों ने नक्शा पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा


आरोपी हैं रमन अग्रवाल और शैलेंद्र कुमार
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता से मकान का नक्शा पास करने की एवज में ₹25000 की रिश्वत मांगी गई थी। इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई ने कैंट बोर्ड में कार्यरत एलडीसी रमन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया। वहीं कैंट कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गड्ढे में पड़ा मिला लापता टैम्पो चालक का शव, हत्या की आशंका


दस्तावेजों की छानबीन शुरू
शिकायत पर टीम गुरुवार को कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की। सीबीआई की टीम के कैंट में पहुंचने से कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने कई घंटे पूछताछ के बाद दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई आरोपित लोगों से दस्तावेज कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali