देहरादून-राज्य मे कोरोना का कहर जारी, आज फिर बढ़े नये मामले,7 संक्रमितों की मौत, देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- शुक्रवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे 2813 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 7 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में गुरुवार को कोरोना के कुल 2813 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता मामले में कांग्रेस के आरोप दुर्भावनापूर्ण और दिवंगत आत्मा का अपमान: भट्ट

राज्य में आज 3042 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 30927 हो गए हैं।

तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 978 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 257, बागेश्वर जिले में 87, चंपावत जिले में 74, उत्तरकाशी जिले में 103, हरिद्वार जिले में 422, अल्मोड़ा जिले में 170, रुद्रप्रयाग जिले में 113, पिथौरागढ़ जिले में 96, टिहरी जिले में 49, चमोली जिले में 67, पौड़ी जिले में 203 और उधमसिंह नगर जिले में 194 केस आये है। वही प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है।