देहरादून-(कोरोना अपडेट) राज्य मे आज फिर बढ़े कोरोना के नये मामले,3 संक्रमितों की मौत,देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून-(कोरोना अपडेट) राज्य मे दिन प्रतिदिन बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,3 संक्रमितों की मौत।।

देहरादून-उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ने लगा है।

तो वही,आज गुरुवार को पिछले 24 घंटे के भीतर 346 नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं, 3 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने राज्य सरकार की चिंताओं को और अधिक बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

दरअसल, जितनी तेजी से कोरोना संक्रमण के नए मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब रोजाना हजार की संख्या में नए मामले देखे जाएंगे। क्योंकि अभी टेस्टिंग की प्रक्रिया काफी धीमी है लेकिन जैसे ही टेस्टिंग की प्रक्रिया बनेगी उसी अनुपात में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 346 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं तो वहीं 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। यही नहीं, 85 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस से ठीक हुए हैं। हालांकि, प्रदेश में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1925 तक पहुंच गई है। तो वही, सैंपल पॉजिटिव दर भी 11.91 फ़ीसदी हो गई है। सबसे अधिक मामले देहरादून जिले में 188 मामले सामने आए हैं, इसी क्रम में नैनीताल जिले में 40 और हरिद्वार जिले में 53 मामले सामने आए हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali