देहरादून- राज्य में कोरोना का कहर जारी है,राज्य मे मौतौ के मामले भी बढ़ रहे हैं और नए मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
शुक्रवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 1183 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 15 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में गुरुवार को कोरोना के कुल 1183 मामले सामने आए हैं। मौतों के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।
राज्य में आज4186 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 20715 हो गए हैं।वहीं 15 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है।देखिये हैल्थ बुलेटिन मे अपने जिले का हाल।
अल्मोड़ा में 125 ,बागेश्वर में 5,चमोली में 94 चंपावत में 44 देहरादून में 369 हरिद्वार में 73 नैनीताल में 62, पौड़ी में 77 पिथौरागढ़ में 52 रुद्रप्रयाग में 104 टिहरी में 43,उधम सिंह नगर में 87 और उत्तरकाशी में 48 मामले सामने आये हैं।देखिये हैल्थ बुलेटिन मे अपने जिले का हाल।।