देहरादून-(Weather) तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन जिलों में बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करें -

weather, uttarakhand weather, dehradun weather, nainital weather

देहरादून-(Weather,) राज्य मे मानसून की वापसी के बाद भी बरसात की हल्की-फुल्की संभावना है।वहीं मौसम विभाग ने प्रातः6 बजे मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी,चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस

जबकि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में 03 जानकी चट्टी में 03 .बाडकोट में 01. केदारनाथ में 0.5 मुक्तेश्वर में 0.3 एमएम बरसात रिकॉर्ड की है। मानसून की वापसी के साथ मौसम के शुष्क होने से दिन में जहां गर्मी ने अभी भी लोगों को परेशान किया हुआ है वहीं रात्रि में ठंडक में कुछ तब्दीली देखी जा रही है जबकि पर्वतीय क्षेत्र में मौसम अब थोड़ा-थोड़ा धीरे-धीरे ठंडा होने लगा है।वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम में परिवर्तन से मौसम मज ठंडक शुरू हो गई है त़ तराई के इलाकों में भी दिन मे गर्मी तो सुबह शाम मौसम में परिवर्तन है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali