देहरादून:-राज्य मे अभी तक गर्म ने अपना रुप लेना शुरू कर दिया है राज्य के तराई के इलाकों में गर्मी बढ़ने से गर्म हवा भी चलनी प्रारंभ हो गई है।
मई की 15 तारीख आज हो गई है पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बरसात और बिजली के चमकने के बाद अब मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क बना हुआ है मौसम विभाग ने 19 मई तक अपना मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है लेकिन राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग ने सोमवार को जारी मौसम बुलेटिन में बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में जहां बरसात और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम में अब धीरे-धीरे गर्माहट आनी प्रारंभ हो जाएगी।
इस तरह आज जारी मौसम अपडेट में कुछ नया नहीं है लेकिन फिर भी राज्य के मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवाओं का दौर प्रारंभ हो गया।


