देहरादून:-(Weather) राज्य मे पहाड़ों से मैदान तक ऐसा रहेगा मौसम,इन जिलों में कोहरे की भी संभावना

ख़बर शेयर करें -

Weather, uttarakhand weathet

देहरादून-राज्य मे मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम शुष्क रहने की बात कही है।वहीं दो जिलों में मध्यम कोहरे की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

मौसम पूर्वानुमान राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्‌वार जनपदों के कुछ भागों में सुबह के समय उथले से मध्यम कोहरा जाने की संभावना है। वहीं मौसम को लेकर कोई चेतावनीःनहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

मौसम पूर्वानुमानः आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। सुबह के समय कुहासा छाने की सम्भावना । अधिकतम तापमान 27°C के लगभग रहेगा।

Ad_RCHMCT