यहाँ भारी बारिश से तबाही,कई दुकानें बही, हुआ भारी नुकसान।।

ख़बर शेयर करें -



उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों से तबाही की खबरें आ रहीं हैं। बुधवार रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने उत्तरकाशी के पुरोला में कोहराम मचाया है। यमुनाघाटी में बारिश ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है।


पुरोला के कुमोला रोड पर स्थित पीएनबी एटीएम सहित 10 दुकानें पानी के तेज प्रवाह में बह गईं। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। लोगों के घरों और दुकानों में पानी और मलबा घुस गया है। नौगांव में देवलसारी खड्ड से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक कई घरों में मलबा घुसा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार


नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे के उफनाने से नेशनल हाइवे पर भारी मलवा आया है जिसने सड़कों को बाधित कर दिया है। कुमोला खड्ड के उफनाने से पीएनबी के एटीएम सहित करीब 10 दुकानें बह गईं हैं। बताया जा रहा है कि एटीएम में 24 लाख रुपए कैश भी था।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार


वहीं मलबे में बही 7 दुकानों में 1 पंजाब नेशनल बैंक का ATM, 2 सुनार की दुकानें, 1 खाने का होटल, 1ग्लोबल कम्प्यूटर की दुकान, 1 टेलर की दुकान व एक अन्य दुकान बही। दुकान मालिकों के नाम श्री अनिल टोडी निवासी पुरोला, डॉ अश्विनी बैरागी निवासी पुरोला, सूर्यपाल रावत निवासी पुरोला, मदन सिंह रमोला निवासी ग्राम ठकराली, तहसील पुरोला शामिल हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह


इधर उत्तरकाशी में एनएच-94 (134) -धरासू और सिलक्यारा के बीच कई जगह मलबा आने से मार्ग बंद पड़े हैं। जिस पर सड़क खोलने का काम चल रहा है, बारिश लगातार मूसलधार बनी हुई है। वहीं गंगोत्री नेशनल हाईवेनेताला, पकौड़ा नाला, बन्दरकोट में मार्ग बंद पड़े हैं। बीआरओ और एनएच विभाग मार्ग खोलने में जुटा हुआ है।

Ad_RCHMCT