नवरात्रि के पहले दिन भक्ति में डूबे श्रद्धालु, मंदिरों में उमड़ी भीड़

ख़बर शेयर करें -

शारदीय नवरात्र गुरूवार से शुरू हो गए हैं। पहले दिन हल्द्वानी में देवी मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख और समृद्धि की कामना की।

पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई, जहां भक्तों ने फल, माता की चुनरी, नारियल और मिठाई का भोग लगाया। घरों में भी कलश स्थापना के साथ हवन और यज्ञ का आयोजन किया गया। नवरात्र का समापन 11 अक्टूबर को कन्या पूजन के साथ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

उधर नैनीताल में भी नवरात्र के पहले दिन मां नयना के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां मां के दर्शनों के लिए लंबी लाइनें लगी थीं। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मां नयना देवी मंदिर ट्रस्ट ने दोनों दरवाजों से पूजा का आयोजन किया। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल रहे। श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर कमेटी ने सुव्यवस्थित व्यवस्था की। इसी तरह, नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर और अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से जुटी रही, जिससे नवरात्रि के इस पावन पर्व का उत्साह और भी बढ़ गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali