पिथौरागढ़ प्रवास पर सीएम धामी का जनता से सीधा संवाद, सरकार के कार्यों का फीडबैक लिया

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के पिथौरागढ़ प्रवास के बाद रविवार शाम देहरादून लौट आए । इस दौरान उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा, लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही आमजन से सीधा संवाद भी किया। युवाओं और मातृशक्ति के साथ जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा को मुख्यमंत्री खासी तवज्जो दे रहे हैं। अब तक धामी राज्य के 13 में से 6 जिलों में प्रवास कर चुके हैं।  

पिथौरागढ़ प्रवास के दौरान सीएम धामी ने रविवार सुबह सैर के साथ उल्का देवी मंदिर में दर्शन किए।

मुख्यमंत्री धामी ने कुछ समय पहले निर्णय लिया था कि वह शुक्रवार और शनिवार को जनपदों के भ्रमण और प्रवास पर रहेंगे। इसी निर्णय के तहत वह अब तक 6 जिलों रुद्रप्रयाग, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ का प्रवास कर चुके हैं। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा के साथ मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति और उन पर हुए अमल की जानकारी भी ले रहे हैं। इसलिए अधिकारियों को पूरे होमवर्क और रोडमैप के साथ बैठकों में आने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठकों के साथ ही मुख्यमंत्री धामी जनता से सीधा संवाद कर सरकारी सिस्टम का फीडबैक भी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश
पिथौरागढ़ में रविवार सुबह सैर के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नवीन बोरा की दुकान पर चाय का लुत्फ उठाया।

पिथौरागढ़ प्रवास के दौरान रविवार सुबह वह सैर पर निकले, उन्होंने नवीन बोरा की दुकान पर गरमा-गरम चाय की चुस्कियां लीं और उनका हालचाल जाना। उन्होंने प्रतिदिन की बिक्री समेत परिवार के दूसरे सदस्यों और गुजर बसर की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने यहां चाय के साथ स्थानीय लोगों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चाय के साथ चर्चा की। इस बीच पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नज़र पड़ी तो मुख्यमंत्री स्कूल बस पर चढ़कर बच्चों से मिले। उन्होंने बच्चों को  उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पिथौरागढ़ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का गृह जनपद है। उनका पैतृक गांव हरखोला (कनालीछीना ब्लॉक) है जहां उनकी प्राथमिक शिक्षा हुई थी। बचपन के कई साथी भी उनसे मुलाकात करने पिथौरागढ़ पहुंचे थे।