बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बुलेट मोटरसाइकिल की तेज आवाज़ को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। मोटरसाइकिल के साइलेंसर से निकली पटाखे जैसी आवाज़ पर आपत्ति जताने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते तनाव में बदल गया और एक पक्ष की ओर से पथराव होने की घटना भी सामने आई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

यह घटना राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में  मंगलवार देर रात उस समय हुई जब साइलेंसर की आवाज़ पर हुए विरोध ने अचानक तूल पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर कोतवाली, डालनवाला, नेहरू कॉलोनी और रायपुर थाने की पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

शिकायतकर्ता आकाश, निवासी नई बस्ती चंदन नगर, ने बताया कि वह अपने दोस्त करण के साथ लक्ष्मी रोड जा रहा था। इसी दौरान तेज आवाज़ पर मुस्लिम कॉलोनी निवासी दो लोगों ने आपत्ति जताई। बात बढ़ी और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

विवाद की सूचना पर जब बाइक सवार युवकों के परिजन मौके पर पहुँचे तो उन पर भी पथराव होने का आरोप लगा। शोर सुनकर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिन्हें कोरोनेशन अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। देर रात मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह युवकों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को बिगड़ने से पहले ही काबू में कर लिया गया। फिलहाल क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।

Ad_RCHMCT