चीन में राष्ट्रपति जिनपिंग के खिलाफ असंतोष, प्रदर्शनों के साथ इस्तीफे की मांग

ख़बर शेयर करें -

बीजिंग। कोविड महामारी की चौथी लहरर झेल रहे चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग का विरोध तेज हो गया है। शी जिनपिंग के सख्त कोविड उपायों के विरोध में लोग उनके इस्तीफे की मांग को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी कई मुद्दों पर चीन की जनता शी जिनपिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरी है। 

लॉकडाउन ने लोगों की आजीविका को नुकसान पहुंचाया
लोगों ने जोर देकर कहा है कि शी के नेतृत्व वाली सरकार की शून्य-कोविड नीति के तहत लागू किए गए एंटी-वायरस उपाय महामारी को रोकने में विफल रहे हैं और उनकी स्वतंत्रता, स्वास्थ्य और आजीविका को नुकसान पहुंचाया है। विशेष रूप से, चीन कड़े प्रतिबंधों का पालन करता रहा है, जिसमें लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं।

एकदलीय शासन का भी विरोध
इतना ही नहीं लोगों ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के एकदलीय शासन को खत्म करने की मांग भी उठाई है। सड़कों पर उतरे लोगों ने “पद छोड़ो, शी जिनपिंग! पद छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी!” जैसे नारे लगाए हैं साथ ही कहा कि हम आजीवन शासक नहीं चाहते। हम ऐसा राजा नहीं चाहते,। माना जा रहा है कि सीपीसी लोगों पर अपनी पकड़ सही ने बना नहीं पा रही है और लोगों के गुस्से का मुख्य कारण कोविड-19 महामारी से ठीक से न निपटना है।

राजनीतिक तख्तापलट हो सकता है
वर्तमान स्थिति को देखते हुए, शी जिनपिंग के इस्तीफे की लोगों की मांग असाधारण है और इससे राजनीतिक तख्तापलट हो सकता है। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि चीन में चल रही स्थिति के परिणामस्वरूप सीसीपी के शीर्ष नेताओं और शी जिनपिंग के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा राजनीतिक तख्तापलट हो सकता है।

बीजिंग में सड़कों पर उतरे छात्र 
छात्रों ने बीजिंग में सिंघुआ विश्वविद्यालय में शी और सीसीपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और लोकतंत्र और कानून का शासन, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे नारे लगाए। शंघाई, वुहान, उरुमकी, चेंगदू और ग्वांगझू सहित पूरे चीन में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन देखे गए हैं, यहां बड़ी संख्या में युवा शी जिनपिंग के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali