जिलाधिकारी के निर्देश,सभी विभाग सरकारी परिसंपत्तियों का चिन्हांकन कर डिजिटाइजेशन करना सुनिश्चित करें

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर-सभी विभाग सरकारी परिसंपत्तियों का चिन्हांकन कर डिजिटाइजेशन करना सुनिश्चित करें।
07 दिन के भीतर ई-ऑफिस संचालित करें।
31 अक्टूबर तक पूर्व सृजित अभिलेखों सूची बनाते हुए विधिवत वीडिंग कराए। साथ ही निष्प्रयोज्य कराने के लिए इलैक्ट्रॉनिक सामग्री की सूची बनाए।

सभी विभाग सरकारी परिसंपत्तियों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण व अनाधिकृत कब्जा तुरंत हटाए जाय, साथ ही उनका डिजिटल मैपिंग करें, ताकि भविष्य में कोई अवैध अतिक्रमण न कर सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक ई-ऑफिस संचालित करने के साथ ही पूर्व सृजित अभिलेखों एवं इलैक्ट्रॉनिक सामग्री की वीडिंग सूची बनाते हुए विधिवत वीडिंग बनाने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि निर्धारित समय के बाद कोई भी फाईल ऑफलाइन नहीं ली जाएगी।

जिलाधिकारी श्रीमती पाल ने पीएमजीएसवाई को सड़क कार्यो में तेजी लाते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बदियाकोट-कुवांरी सड़क, बदियाकोट-बोरबलडा, रिखाड़ी-वाछम, रेखनी-वाछम-खाती सड़क पर पुल निर्माण, सूपी-झूनी मोटर मार्ग में फेज द्वितीय कार्य, कपकोट-तेजम, शंभू नदी पर पुल, सोराग पुल, बदियाकोट-बोरबलड़ा मोटरमार्ग पर पुल, मोनार पुल, कपकोट-पिंड़ारी मोटर मार्ग निर्माण, बिन्तोली-कुन्जोली मोटर मार्ग, बनलेख-गडुंवासिमतोली मोटर मार्ग, जैसार-रिखूनीखाल, खातीगांव-देवतोली मोटर मार्ग, झडकोट-सुमजिल-जुनायल मोटर मार्ग पर पुल निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश ईई पीएमजीएवाई, ब्रिडकुल व वैबकॉस को दिए। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, अधि.अभि. लोनिवि डीएस कुटियाल, जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, पीएमजीएसवाई वृजेंद्र कुमार, अमेंद्र रावत, सिंचाई केके जोशी, जेएस बिष्ट, लघु सिंचाई विमल सूंठा, वैबकॉस विशन लाल जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।