डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal haldwani
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा रात्रि 10 बजे के बाद डीजे का संचालन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 29.11.2025 को सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को नीलांचल कॉलोनी में एक डीजे संचालक द्वारा रात्रि 12 बजे के बाद भी तेज ध्वनि में डीजे बजाए जाने की सूचना प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया निरस्त, पढ़े

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव श्री अनिल कुमार द्वारा मौके पर जाकर चेक करने पर समय रात्रि 00.35 बजे नीलांचल कॉलोनी हल्द्वानी में घर की छत पर काफी तेज ध्वनी में डी0जे0 बजाकर संगीत एवं अन्य ध्वनि उपकरणों के प्रयोग कर निर्धारित समय व ध्वनि तीव्रता का उल्लंघन करने पर डी0जे0 स्वामी भूपेन्द्र मौर्या  का चालान अन्तर्गत धारा 51(3)/ 83 पुलिस अधि0 में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

भूपेंद्र मौर्या उपरोक्त पूर्व में भी काफी रात्रि तक डी0जे0 बजाने का आदी है। जिस कारण इस प्रकार के कार्य की पुनरावृत्ति रोकने हेतु डी0जे0 उपकरणों को पुलिस द्वारा कब्जे लिया गया।

Ad_RCHMCT