जाने माने बर्ड वाचर राजेश भट्ट पर बनी डाक्यूमेंट्री,नेचर गाइड में भी है बेहतरीन कैरियर बच्चे जानेंग

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर।कुछ समय पूर्व तक उपेक्षित समझे जाने वाला क्षेत्र बर्ड वाचिंग जहां पर्यटकों को लुभाने के साथ साथ पक्षियों के शौकीनों के लिए नई नई राह खोल रहा है।  युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोल रहा है। इसी क्षेत्र के विभिन्न आयामों को अपने में समेटे हुए जाने माने प्रकृति प्रेमी नेचर गाइड  राजेश भट्ट पर एक डाक्यूमेंट्री रिलीज की गई है।कोटाबाग क्षेत्र के खूबसूरत गांव पवलगढ़ में रिलीज यह डाक्यूमेंट्री क्षेत्र के प्रसिद्ध बर्ड वाचर राजेश भट्ट (Rajesh Birder) पर  आधारित है। जिसमें उन्होंने नेचर गाइड की भूमिका निभाई है। 15 मिनट की इस छोटी सी डॉक्यूमेंट्री को बनाया है नेचर साइंस इनिशिएटिव ग्रुप ने। जबकि आर्थिक सहयोग जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था ने किया है। फिल्म के निर्माता अनिर्वाण दत्त गुप्ता है। इस डॉक्यूमेंट्री के बहाने स्थानीय बच्चों को प्रकृति  गाइडिंग एवं बर्ड वाचिंग के क्षेत्र में प्रेरित करने की कोशिश की गई है। युवाओं के लिए नेचर गाइड एक अच्छा कैरियर है। इस क्षेत्र में भी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। डाक्यूमेंट्री में राजेश भट्ट द्वारा बेहतरीन तरीके से पर्यटकों को प्रकृति के बारे में समझाया जाता है। उनका ढंग पर्यटकों को प्रकृति को और भी बेहतरीन तरीके से समझने के एवं संरक्षण के लिए प्रेरित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की बड़ी कार्रवाईः नशे के खिलाफ चला अभियान, सात गिरफ्तार

डॉक्यूमेंट्री को आज हैरीमैंस होम स्टे पवलगढ़ में दिखाया जाने-माने पर्यावरणविद राज्य आंदोलनकारी मनोहर सिंह मनराल ने फिल्म की विधिवत शुरुआत की। बताया जा रहा है कि किसी नेचर गाइड पर हिंदी में यह पहली फिल्म है।फिल्म निर्माण में सहयोगी रहीं एन एस आई की सौम्या प्रसाद  के अनुसार राजेश भट्ट से प्रेरित होकर जिस प्रकार रामनगर क्षेत्र के ही नहीं बल्कि अन्य उत्तराखंड एवं देश के अन्य स्थानों के भी सैंकड़ों युवा स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेचर गाइड एवं हरित  रोजगार के प्रति  आकर्षित हुए हैं इसको विशेष रूप से फिल्माया गया है। राजेश भट्ट के वक्तव्य अनुसार प्रकृति से उनका लगाव एवं दोस्ती बचपन से ही थी जो उन्हें प्रकृति पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रेरित करती आई और आपने इस लगाव और शौक को अपना प्रोफेशन बना डाला पर्यावरण शिक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा को आपने अपने जीवन का मकसद बना लिया और विगत 30 वर्षों से स्कूली छात्र -छात्राओं एवं ग्रामीण नवयुवको को पर्यावरण एवं वन जीव पर्यटन की और प्रेरित किया  आप स्वयं कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान एवं देश के अन्य क्षेत्रों में पर्यटक गाइड पक्षी गाइड के रूप में कार्य करते हैं एवं नवयुवकों को इस दिशा में प्रेरित करते हैं आपके द्वारा अब तक 500 से अधिक नवयुवकों को नेचर गाइड पक्षी गाइड होमस्टे इको टूरिज्म का प्रशिक्षण देकर हरित व्यवसाय की अभियान से जोड़ा , आप राज्य में मानव वन्य जीव संघर्ष के न्यूनीकरण हेतु भी अपनी  सीख को वन विभाग एवं जन-जन तक पहुंच रहे हैं एवं आपको वर्ष 2012 में राष्ट्रीय स्तर पर  टॉप्ट बेस्ट लॉज नेचुरलिस्ट इन इंडिया के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया रचनात्मक शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल के अनुसार इस डॉक्यूमेंट्री को जल्दी ही रामनगर और उसके आसपास के विद्यालयों में बच्चों को दिखाया जायेगा ताकि बच्चे अपने कैरियर के रूप में नेचर गाइड एवं ग्रीन बिजनेस को भी चुनें।इस मौके पर डॉसौम्या, डॉ रमन, संजय बिष्ट, मनोहर मनराल,भूपेंद्र मनराल, सोनल मनराल, नवेंदु मठपाल, डॉ गिरीश चंद्र पंत खीम सिंह रजवार, नितिन जोशी, रुचि शर्मा, राजेश नेगी, महेंद्र सिंह बिष्ट, अमित बजाज,देवेंद्र सिंह,शुभम बधानी,गंगा गोस्वामी,  आदि मौजूद रहे।