उत्तराखंड के 60 मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, मॉडर्न शिक्षा भी पाएंगे बच्चे

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल

उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम उत्तराखंड में मॉडर्न मदरसे विकसित करना चाहते हैं, जिसके लिए मदरसों में ड्रेस कोड का बड़ा कदम उठाया है। 

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास 103 मदरसे

बुधवार को मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा की गई। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास अपने 103 मदरसे हैं। और उन 103 मदसरों में से हमने 60 मदरसों को मॉर्डन मदरसे बनाए जाने का निर्णय लिया है। इन मॉर्डन मदरसों की तालीम भी मॉर्डन होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच


एक हाथ में कुरान दूसरे में लैपटॉप हो

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने कहा कि हमारा बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर बने, एपीजे अब्दुल कलाम के रास्ते पर चले और आगे बढ़े। उस दिशा में हम अपने मदरसों को बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपने है कि हर बच्चे की अच्छी शिक्षा मिले। पीएम मोदी ने कहा था कि मैं मदरसे में पढ़ने वाले हर बच्चे के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप देखना चाहता हूं। 

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

ये होगी खासियत

  • 60 मॉर्डन मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा।
  • एनसीआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी।
  • फजर की नमाज के बाद से आठ बजे तक सामान्य मदरसे की तरह चलेंगे। 
  • 08 बजे से 02 बजे तक सामान्य स्कूल की तरह चलेंगे। 
  • उत्तराखंड बोर्ड में मदरसों को रजिस्ट्रर कराया जाएगा।
  • अंग्रेजी मीडियम की तर्ज इन मदरसों को चलाया जाएगा।
  • हर संप्रदाय के बच्चे भी इन मदरसों में शिक्षा ले सकेंगे। 
Ad_RCHMCT