नशा तस्करों की योजना फेल, पुलिस ने पकड़ी लाखों की दवाइयों की खेप

ख़बर शेयर करें -

थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के मद्देनज़र उत्तराखंड पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में ऊधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपये की नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। यह सफलता कोतवाली आईटीआई थाना पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम को विशेष अभियान के तहत मिली है। बरामद दवाइयों को जब्त कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना आईटीआई क्षेत्र में नशीली दवाइयों की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने दड़ियाल फ्लाईओवर के पास, बाजपुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे छापेमारी की। मौके पर पराली के नीचे काली प्लास्टिक की पन्नी में छिपाकर रखी गई 17 गत्ते की पेटियों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नैनीताल का बड़ा एक्शन: रुद्रपुर की 9 एकड़ नजूल भूमि के पट्टे रद्द

एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरामद इंजेक्शन, कैप्सूल और टैबलेट की अनुमानित बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। तलाशी के दौरान 12,250 बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन के अलावा Spasmo, Spasmore और Proxiohm-Spas कैप्सूल तथा OHMS Alpha टैबलेट की बड़ी खेप मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर की बेटी का अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन

पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में नियंत्रित दवाइयों की बरामदगी से यह स्पष्ट है कि इन्हें सुनियोजित तरीके से अवैध नशे के कारोबार में खपाने की तैयारी की जा रही थी। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद सामग्री को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा और तस्करों के नेटवर्क, आपूर्ति श्रृंखला व इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर महिला एकता मंच द्वारा जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में 16 दिसंबर को काशीपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक की नशीली दवाइयों और इंजेक्शन की खेप बरामद की थी, जिससे साफ है कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

Ad_RCHMCT