Corbetthalchal ramnagar- आबकारी आयुक्त के निर्देशन में, राज्य त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव 2025 के दौरान अवैध मद्य निष्कर्षण, भंडारण और बिक्री जैसे अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी महोदया नैनीताल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रामनगर द्वारा सघन छापामारी की गई।
इस अभियान के दौरान, रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे ढाबे, रेस्टोरेंट, संदिग्ध इलाके, नदी और नालों के पास तलाशी अभियान चलाया गया।
टीम ने ईसाई फार्म, बेलपरोव, और चकलुवा जैसे स्थानों पर दबिश दी, जहां 5 अवैध शराब भट्टियाँ तोड़ी गईं और मौके से 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही 5000 किलोग्राम लाहन भी नष्ट किया गया।
अवैध शराब बनाने के सभी उपकरणों को समूल नष्ट करते हुए, शराब तस्करों को मौके से घने जंगल की आड़ लेते हुए भागते हुए देखा गया। शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है और संदिग्ध तस्करों की विधिसम्मत विवेचना शुरू कर दी गई है।
इस अभियान में टीम का नेतृत्व जनपदीय प्रवर्तन अधिकारी श्री हरीश जोशी महोदय और आबकारी निरीक्षक श्री उमेश पाल तथा सुश्री रुचिका काण्डपाल ने किया। टीम में मंडलीय स्टाफ श्री महेश लोहनी, अलका जगवती, नए प्रशिक्षु आबकारी सिपाही, पीआरडी जवान और वाहन चालक श्री जगत सिंह भी शामिल थे।
आगे भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न किया जा सके और अवैध मद्य के कारोबार को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।


