उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, ये जिले रहे क‌ेंद्र

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोल उठी। शनिवार तड़के प्रदेश के सीमांत जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। यह भूकंप सुबह करीब 4 बजे आया और इसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि कड़ाके की ठंड में भी लोग सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। भूकंप के झटके लगभग 15 सेकंड तक महसूस किए गए, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई और लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांडः घर में आग लगने से मच गई अफरा-तफरी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था, और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल पर मापी गई। हालांकि, उत्तराखंड के सीमांत जिलों, खासकर चंपावत और आसपास के क्षेत्रों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से फर्जी पत्र जारी करने के मामले में बड़ा एक्शन

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने पुष्टि की कि यह भूकंप नेपाल में आया था और भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार, इसका झटका सुबह 3:59 बजे महसूस हुआ। भूकंप के बाद क्षेत्र में हलचल बनी रही, लेकिन फिलहाल किसी प्रकार के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali