गले में जूतों की माला डालकर कोतवाली पहुंचे बुजुर्ग पति-पत्नी, जानिए इनका दर्द

ख़बर शेयर करें -

यहां बाजपुर कोतवाली में बीते दिन पुलिस को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा।दरअसल कोतवाली में एक दंपति अपनी शिकायत लेकर आए थे, दोनों ने अपने गले में जूते-चप्पलों की माला पहनी हुई थी। दंपति को इस रूप में देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पीड़ित दंपति पूर्व सांसद बलराज पासी के बड़े भाई के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंचे थे। उनका कहना था कि बलराज पासी के बड़े भाई ने उनके और उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज की, मारपीट भी की। पीड़ित ओम प्रकाश वर्मा बाजपुर के वार्ड नंबर एक में रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ- बॉक्सिंग में इन खिलाड़ियों ने जीत स्वर्ण और रजत पदक

बीते दिन वो अपनी पत्नी के साथ जूते-चप्पल की माला पहनकर पुलिस के पास पहुंचे और मारपीट के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ भगत सिंह चौक पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए बीते 2 साल से प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन मंगलवार को पूर्व सांसद बलराज पासी के बड़े भाई ने मौके पर पहुंच कर दबंगई दिखाई। पूर्व सांसद के बड़े भाई ने उसे और उसकी पत्नी को मारा, साथ ही गाली-गलौज भी की। अब पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, साथ ही पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali