हल्द्वानी में चुनावी खुशी हुई गमगीन, पंचायत सदस्य के पति की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। काठगोदाम थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति दीवान सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे बीते दिन अपनी ई-स्कूटी से पंचायत क्षेत्र में घूम रहे थे और हाल ही में हुए चुनाव में सहयोग देने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- सीएम धामी का औचक निरीक्षण: थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

घटना उस वक्त हुई जब दीवान सिंह बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी बच्चे को बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

57 वर्षीय दीवान सिंह गौलापार के दौलतपुर निवासी थे। उनकी पत्नी गंगा बिष्ट हाल ही में पंचायत चुनाव में बड़े अंतर से बीडीसी सदस्य चुनी गई हैं। हादसे की खबर से परिवार में शोक का माहौल है और क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT