Corbetthalchal Corbett National Park-गुरुवार की दोपहार बाद कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन तथा ढिकाला जोन में हाथी सफारी पर्यटकों के लिए खोल दी गयी है।
हाथी सफारी के लिए 02 घण्टें का समय निर्धारित किया गया है। प्रातः एवं सांय की कुल दो पालियों में हाथी सफारी की जायेगी। हाथी सफारी के लिए भारतीय पर्यटक हेतु रु० 1000 तथा विदेशी पर्यटक के लिए रु0 3000 शुल्क निर्धारित है। पर्यटकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित ट्रैक पर ही सफारी की जायेगी।




