रोजगार समाचार-यहाँ लगेगा रोजगार भर्ती शिविर, मिलेगीं नौकरीयाँ, इन नम्बरों पर करें सम्पर्क

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरुद्रपुर- जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने बताया कि 4 अगस्त से जनपद में सभी विकास खण्ड कार्यालयों में दो दिवसीय दो दिवसीय रोजगार शिविर लगाकर एसआईएस इण्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी पुरूष वर्ग की भर्ती की जायेगी भर्ती की जायेगी।

उन्होने बताया कि 04 एंव 05 अगस्त को विकास खण्ड सितारगंज, 07 एवं 08 अगस्त को विकास खण्ड खटीमा, 11 एवं 12 अगस्त को विकास खण्ड बाजपुर, 13 एवं 14 अगस्त को विकास खण्ड जसपुर, 16 एवं 17 अगस्त को विकास खण्ड गदरपुर, 18 एवं 19 अगस्त को विकास खण्ड काशीपुर,  20 एवं 21 अगस्त को विकास खण्ड रुद्रपुर में एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून  द्वारा आयोजित भर्ती शिविर में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी नौकरी, अब नौ और शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तैयारी

भर्ती अधिकारी  विजय पाल मौर्या ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद भारतीय अंतरराष्ट्रीय कम्पनी, एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि एस0आई0एस0 इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है।

इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। उन्होने बताया कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शादी–विवाह सीजन में ट्रैफिक नियंत्रण के कड़े निर्देश

भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है।

उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड खेलकूद: पदक विजेताओं को नकद, अफसरों को सम्मान का प्रस्ताव

उन्होने बताया कि नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, बोनस, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं  अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय-समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। अधिकारी के जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http:@@www-ssciindia-com@ पर देखा जा सकता है एवं 9592903771 या 7905086105 सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad_RCHMCT