एसएसपी अल्मोड़ा ने जब से संभाली है जनपद की कमान, लगातार कर रहे है नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा पुलिस ने विगत 04 माह के भीतर 36 अभियोग पंजीकृत कर 41 नशे के सौदागरों को किया गिरफ्तार

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद की कमान सम्भालते ही समस्त क्षेत्राधिकारियों, एस0ओ0जी0 टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) शासन से बड़ी खबर, आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिये गये निर्देश पर एसओजी व जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

विगत 04 माह में जनपद अल्मोड़ा द्वारा आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-

  1. अवैध शराब–
    अभियोग – 25
    अभियुक्त – 26
    बरामदगी- 211 पेटी
    कीमत -12,81,010 रु
  2. गांजा-
    अभियोग –07
    अभियुक्त – 11
    बरामदगी- 259.353 किग्रा
    कीमत – 38,97,045 रु
  3. स्मैक-
    अभियोग – 04
    अभियुक्त – 04
    बरामदगी- 57.27 ग्राम
    कीमत -5,72,700 रु0
Ad_RCHMCT